उदयपुर. देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर नीली झीलों के शहर उदयपुर को एक और तमगा मिल सकता है. उदयपुर सहित देश के तीन शहरों को जल्द ही वेटलैंड सिटी का दर्जा मिलने की उम्मीद जगी है. हाल ही में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने उदयपुर, भोपाल, इंदौर का प्रस्ताव बनाकर यूएन रामसर कन्वेंशन को भेज दिया है. इसको लेकर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी साझा की है. इसमें राजस्थान से एकमात्र शहर उदयपुर है, जिसका नाम वेटलैंड घोषित करने के लिए भेजा है.
उदयपुर को एक और पहचान से नवाजा जाएगा: देश-दुनिया में अलग-अलग नाम से विख्यात झीलों की नगरी उदयपुर जिसे राजस्थान का कश्मीर और पूर्व का वेनिस कहते हैं. यहां की खूबसूरत झीलें किसी को भी कायल कर दें. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है. यादव ने लिखा कि इस योजना का लक्ष्य शहरी क्षेत्र से सटे आदेभूमि के संरक्षण और उचित उपयोग के साथ स्थानीय आबादी के लिए सामाजिक आर्थिक लाभ को बढ़ावा देना है. इतना ही नहीं उदयपुर जिला पर्यावरण समिति की बैठक में भी उदयपुर को वेटलैंड सिटी बनाने का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया था.
पढ़ें:Good News : झीलों की नगरी का फिर बजा दुनिया में डंका, उदयपुर दुनिया का दूसरा सबसे फेवरेट शहर