राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुरः इंटरनेशनल मीडिया कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन बाल हिंसा और महात्मा गांधी पर  हुआ चिंतन...सीपी जोशी भी रहे मौजूद

उदयपुर में चल रही इंटरनेशनल मीडिया कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन शनिवार को बाल हिंसा और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों को लेकर चिंतन और मंथन किया गया. इस कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी हिस्सा लिया.

इंटरनेशनल मीडिया कॉन्फ्रेंस, udaipur news

By

Published : Sep 28, 2019, 10:26 PM IST

उदयपुर.डिजिटल संचार और सशक्तिकरण के उभरते अवसर और चुनौतियों को लेकर उदयपुर में आयोजित हो रही अंतर्राष्ट्रीय मीडिया कांफ्रेंस के दूसरे दिन भी विभिन्न मुद्दों पर मंथन हुआ. शहर से सटे बड़ी गांव में स्थित एक निजी स्कूल में हुई कांफ्रेंस में विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी भी बतौर अतिथि मौजूद रहे.

वहीं, सुखाडिया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग और लोक संवाद संस्थान के साझे में हो रही चौथी ऑल इंडिया मीडिया कांफ्रेंस में सोशल मीडिया के दुरुपयोग और बाल अत्याचार को लेकर चर्चा की गई.

इंटरनेशनल मीडिया कांफ्रेंस के दूसरे दिन हुआ बाल हिंसा और महात्मा गांधी पर चिंतन

पढ़ें- सीएम गहलोत का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- गांधी को याद नहीं बल्कि उनके आदर्शों पर चलें

इस दौरान देशभर से आये वरिष्ठ पत्रकारों ने फेक न्यूज़, डिजिटल कम्युनिकेशन, सिटीजन जर्नलिज्म को लेकर अपने-अपने वक्तव्य सभी के सामने रखे. इसके साथ ही कार्यशाला में विशेषज्ञों ने छात्रों के साथ ही लोगों की मीडिया की कार्यप्रणाली को लेकर जिज्ञासाओं को भी सुना और उनके प्रश्नों का जवाब दिया.

बता दें कि 3 दिन तक चलने वाली इस कांफ्रेंस में देश दुनिया के कई ख्यातनाम पत्रकार हिस्सा ले रहे हैं. जो बदलते मीडिया के स्वरूप के साथ ही डिजिटल मीडिया और मीडिया में आ रही समस्याओं पर मंथन और चिंतन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details