उदयपुर.जिले में तीन दिवसीय इंट्रीगेटिव एप्रोंच फॉर मेंटल हेल्थ विषय पर कॉन्फ्रेंस का आगाज हुआ. प्रवास पर आये प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी नें शुक्रवार को मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आगाज किया.
बता दें कि इंट्रीगेटिव एप्रोंच फॉर मेंटल हेल्थ विषय पर आयोजित इस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी नें साफ किया कि मनोविज्ञानी व्यक्ति और समाज के सदैव स्वस्थ्य रहने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे है. ऐसे में सकारात्मक मनोविज्ञान के भाव के साथ व्यक्ति को जीवन पथ पर आगे बढ़ने की जरुरत हैं. दो दिन तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस में देश के विभिन्न राज्यों के 300 से ज्यादा मनोविज्ञानी और विषय विशेषज्ञ भाग ले रहे है.