उदयपुर.जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में गुरुवार को (innocent died in husband wife dispute) पति-पत्नी के बीच झगड़े में 2 माह के मासूम की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी घरेलू विवाद में झगड़ पड़े थे. पति ने शराब पी रखी थी. ऐसे में खींचतान के बीच महिला की गोद से छिटकर मासूम जमीन पर गिर गया (innocent died in Udaipur) जिससे उसका मौके पर ही दम निकल गया.
गोगुंदा थाना क्षेत्र के सिवडिया गांव की घटना बताई जा रही है. युवक अपनी पत्नी को पीहर से वापस ले जाने के लिए गया लेकिन पत्नी ने एक दिन रुक कर ससुराल जाने की बात कही जिसपर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. ऐसे में खींचतान के दौरान पत्नी के गोद से 2 माह का मासूम जमीन पर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई.