राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में आयकर विभाग की कार्रवाई जारी, 170 करोड़ से ज्यादा की अघोषित संपत्ति आई सामने - IT Raid in Udaipur

उदयपुर में आयकर विभाग की कार्रवाई आज चौथे दिन भी जारी (Income tax Raid in Udaipur) है. टीम को कार्रवाई के दौरान 170 करोड़ से ज्यादा की अघोषित संपत्ति मिली है. विभाग की 12 टीमें इस कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

Income tax Raid in Udaipur
आयकर विभाग की कार्रवाई

By

Published : Nov 26, 2022, 11:57 AM IST

उदयपुर. जिले में आयकर विभाग की टीम पिछले 4 दिनों से दो बड़े रियल एस्टेट के कारोबारियों के यहां जांच (Income tax Raid in Udaipur) कर रही है. सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की टीमों ने एक्मे ग्रुप के मालिक निर्मल जैन और रमेश जैन के साथ-साथ अरिहंत ग्रुप के मालिक कालू लाल के ठिकानों पर दबिश दी है. ऐसे में पिछले 4 दिनों से लगातार इन दोनों ही फोरम के मालिकों से आयकर विभाग की टीम बेनामी संपत्ति को लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार अब तक टीमों को सर्चिंग में 170 करोड़ से ज्यादा की अघोषित संपत्ति (Income tax Raid continues in Udaipur) मिली है. इसके साथ ही 14 किलो से ज्यादा की सोने की ज्वैलरी भी मिली है, जिसके कोई वैध दस्तावेज नहीं मिल सके हैं. बुधवार सुबह से यह कार्रवाई चल रही है. दरसअल, बुधवार अल सुबह जयपुर समेत कई शहरों की टीमों ने सवीना में एक्मे और अंकुश रियल इस्टेट से जुड़े कारोबारियों पर रेड की कार्रवाई शुरू की. आयकर विभाग की 12 टीमें इस कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

पढ़ें- उदयपुर में आयकर विभाग की कार्रवाई जारी, बेनामी संपत्तियों के खुलेंगे राज

टीम ग्रुप के सभी पार्टनर्स के साथ ही करीबी कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है. इनकम टैक्स के अधिकारियों ने सर्चिंग करते हुए घर-ऑफिस और फार्म हाउस समेत कई ठिकानों पर दबिश दी है. एक्मे और अरिहंत कारोबारी समूहों पर कार्रवाई के दूसरे दिन बड़ी संख्या में डिजिटल दस्तावेज आयकर विभाग ने जब्त किए थे. प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि आधा दर्जन बैंक लॉकर्स की भी जांच आयकर विभाग कर रही है. टीम ने फाइनेंस कंपनी से कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं, जिसमें आयकर चोरी की काली कमाई का राज खुल सकती है.

पढ़ें- उदयपुर में आयकर विभाग की कार्रवाई, 2 बड़े कारोबारी समूहों के ठिकानों पर मारा छापा

रियल एस्टेट, ऑटोमोबाइल और फाइनेंस सेक्टर में सक्रिय कारोबारी समूह के 38 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है. छापेमारी के दौरान उदयपुर में कई रिसोर्ट में बड़े निवेश का भी खुलासा हुआ है. सॉफ्ट स्टोन स्लैब कारोबार में बड़े निवेश के दस्तावेज जब्त किए गए हैं. साथ ही 17 से ज्यादा अघोषित लॉकर्स की भी जानकारी सामने आई है. ऑटोफाइनेंस ग्रुपों में बड़े पैमाने पर नकदी का लेन-देन, मोटे ब्याज पर रकम देकर हुंडी के कारोबार का भी खुलासा हुआ है. फिलहाल, टीम ग्रुप के 38 ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details