उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में आयकर विभाग की 12 से ज्यादा टीमों ने बुधवार को दो बड़े रियल एस्टेट के कारोबारियों के यहां छापेमारी (Income tax Raid in Udaipur) की. बुधवार से शुरू हुई कार्रवाई देर शाम तक जारी रही. गुरुवार को भी आयकर विभाग के अधिकारी जांच करने में जुटे हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की टीमों ने एक्मे ग्रुप के मालिक निर्मल जैन व रमेश जैन के साथ-साथ अरिहंत ग्रुप के मालिक कालू लाल के ठिकानों पर दबिश दी है.
इनकम टैक्स की रेड में बड़ी मात्रा में नकदी और ज्वेलरी मिली है. टीम ने करीब 100 करोड़ से ज्यादा सम्पतियों के दस्तावेज जब्त कर उनकी जांच शुरू की है. पूछताछ में निर्मल जैन, रमेश जैन और कालूलाल जैन इस संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. टीमों को अब तक कार्रवाई में 8 किलो से ज्यादा सोने की ज्वैलरी और 1 करोड़ से ज्यादा का कैश मिला है.
दस्तावेज खंगाल रही टीम-एक्मे और अरिहंत कारोबारी समूहों पर कार्रवाई के दूसरे दिन बड़ी संख्या में डिजिटल दस्तावेज आयकर विभाग ने जब्त किए हैं. आयकर छापे में बरामद नकदी की आज गणना होगी. प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि आधा दर्जन बैंक लॉकर्स की भी जांच आयकर विभाग कर रही है. टीम ने फाइनेंस कंपनी से कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं, जिसमें आयकर चोरी की काली कमाई का राज खुल सकती है. रियल एस्टेट, ऑटोमोबाइल, फाइनेंस सेक्टर में सक्रिय कारोबारी समूह के 38 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है.