राजस्थान

rajasthan

उदयपुर कलेक्टर ने की जनसुनवाई...अधिकारियों को लगाई फटकार

By

Published : Jun 13, 2019, 11:22 PM IST

उदयपुर जिला कलेक्टर ने गुरुवार को जनता के बीच रहकर उनकी समस्या की सुनवाई की. कलेक्टर आनंदी ने जनसुनवाई के माध्यम से जिले भर से आए फरियादियों की समस्या का समाधान किया. वहीं जनता के कामों में कोताही बरतने वाले अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई.

उदयपुर जिला कलेक्टर आनंदी जनसुनवाई करते हुए

उदयपुर. जिला कलेक्टर आनंदी ने आमजन की समस्याओं को लेकर जन सुनवाई की. कलेक्ट्रेट स्थित आईटी केंद्र में हुई जनसुनवाई में जिलेभर से आए फरियादियों ने अपनी विभिन्न विभागीय समस्या को लेकर कलेक्टर से मुलाकात की. इस दौरान कई अन्य अधिकारियों के साथ ही एसडीओ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर आनंदी से जुड़े रहे.

उदयपुर जिला कलेक्टर आनंदी जनसुनवाई करते हुए

जन सुनवाई के दौरान लोगों ने अपनी समस्या को कलेक्टर के सामने रखा. वहीं कलेक्टर ने भी जनता की समस्या के समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए. जनसुनवाई के दौरान सड़क पेयजल और बिजली की मुख्य समस्याएं सामने आई. वहीं कुछ लोगों की लंबे समय से हो रही समस्या का समाधान नहीं होने पर कलेक्टर ने अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई.

बता दें कि पहली बार जिला कलेक्टर आनंदी ने उदयपुर में जनसुनवाई की. इस कार्यक्रम में जिलेभर से आए लोगों की फरियाद सुनी और अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं के आदेश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details