उदयपुर. जहां बीते कुछ दिनों से झीलों की नगरी क्राइम सिटी के रुप में तब्दील हो रही है. वहीं अगर पिछले कुछ दिनों की बात की जाए तो शहर में 7 मर्डर हो चुके हैं. ऐसे में गुरुवार को शहर में एक लाइव बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
पहले आए...फिर इधर-उधर देखा और बाइक लेकर फरार हो गए, घटना CCTV में कैद - बाइक चोरी
उदयपुर के भूपालपुरा थाना इलाके में बाइक चोरी की घटना सामने आई है. घटना के मुताबिक एक युवक बाइक चोरी कर रफुचक्कर होता है, जिसकी पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है.
मालूम हो कि घटना शहर के भूपालपुरा थाना इलाके की है. जहां सरेआम बाइक चोरी की वारदात कैमरे में कैद हो गई. बता दें कि सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के मुताबिक घटना स्थल पर सबसे पहले दो युवक आते हैं. उसके बाद कुछ देर खड़े होकर इधर-उधर देखते है, फिर मौके को देखते हुए एक युवक बाइक के पास जाता है. फिर एक बार इधर-उधर देखकर बाइक को पैदल ही लेकर रफुचक्कर हो जाता है. आपको बता दें कि यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद वीडियो के माध्यम से देखी जा सकती है.
गौरतलब हो कि शहर के कई इलाकों में चोरी हुई बाइक की सीसीटीवी कैमरे की लाइव तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. वायरल हो रहीं तस्वीरें उदयपुर पुलिस के लिए भी अब परेशानी का सबब बन रही है. जो हर किसी के मोबाइल में बाइक चोरों के आतंक के रुप में कही जा रही है.