राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में रंगारंग आदिवासी महोत्सव का आगाज - aadi festival

मेवाड़ की शान माने जाने वाला आदि महोत्सव की शुक्रवार (14 जून) से शुरूआत हो चुकी है. तीन दिन तक चलने वाले आदि महोत्सव का शुभारंभ राजस्थान सरकार में जनजाति विकास मंत्री अर्जुन बामणिया ने किया. इस दौरान गवरी नृत्य सभी के आकर्षण का केंद्र बना रहा.

उदयपुर में रंगारंग आदिवासी महोत्सव का आगाज

By

Published : Jun 14, 2019, 11:51 PM IST

उदयपुर. जनजाति विकास मंत्री अर्जुन बामणिया ने अपने उदयपुर प्रवास के दौरान लोक कला मंडल में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय आदि महोत्सव का शुभारंभ किया. मंत्री बामणिया ने महोत्सव में लगी स्टॉल्स का अवलोकन भी किया.

उदयपुर में रंगारंग आदिवासी महोत्सव का आगाज

वहीं लोक कलाकारों की प्रस्तुति को देखकर उनका उत्साहवर्धन बढ़ाया. इस मौके पर मंत्री बमनिया ने कहा कि आधुनिक समय में आदि संस्कृति को आमजन तक पहुंचाने और इस संस्कृति के संरक्षण के मकसद से इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. उद्घाटन समारोह में प्राइवेट चेयरमैन आरसी मीणा, संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा भी मौजूद रहे.

इस दौरान लोक कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति को देख सभी हतप्रभ रह गए. वहीं गवरी नृत्य ने एक बार फिर आदिवासी कला को जीवंत कर दिया. तीन दिन तक चलने वाले आदि महोत्सव में करीब 400 कलाकार और शिल्पकार हिस्सा लेंगे और अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.

बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यह पहला मौका है. जब जनजाति विकास मंत्रालय द्वारा कोई आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में जहां मेवाड़ के आदिवासी क्षेत्र से आए कलाकारों को नई सरकार से नई उम्मीदें हैं. वहीं आम जनता भी इस महोत्सव में आदिवासी कला और साहित्य के संगम को देखने पहुंच रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details