राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर की जनता बढ़ेगी विकास के साथ, नगर निगम में फिर बनेगा भाजपा का बोर्ड : गोविंद सिंह टाक - उदयपुर में 55 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

उदयपुर में 70 वार्डों के लिए 205 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रहे, जिनकी किस्मत का फैसला आगामी 19 नवंबर को होगा. वहीं, भाजपा के संभावित महापौर पद के प्रत्याशी गोविंद सिंह टाक ने भी बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि उदयपुर की जनता विकास के साथ आगे बढ़ेगी.

उदयपुर में संपन्न हुआ नगर निगम का चुनाव, Municipal corporation election concluded in Udaipur

By

Published : Nov 16, 2019, 7:13 PM IST

उदयपुर.नगर निगम चुनाव के मतदान संपन्न होने के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. ऐसे में भाजपा के संभावित महापौर पद के प्रत्याशी गोविंद सिंह टाक ने भी बीजेपी की जीत का दावा किया है.

उदयपुर में संपन्न हुआ नगर निगम का चुनाव

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान गोविंद सिंह टाक ने कहा कि उदयपुर की जनता विकास की राह पर आगे बढ़ना चाहती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर जनता ने बीजेपी के पक्ष में वोट किया है.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: पहली बार वोट डाल रहे युवाओं ने बताया ऐसी होनी शहरी सरकार

बता दें कि इस बार उदयपुर महापौर पद की सीट ओबीसी के लिए आरक्षित है. ऐसे में बीजेपी से महापौर पद के संभावित नाम में से गोविंद सिंह टाक का नाम पहले नंबर पर चल रहा है. उम्मीद लगाई जा रही है कि बीजेपी का नगर निगम में बोर्ड बनने के बाद गोविंद सिंह अगले महापौर हो सकते हैं.

उदयपुर में 70 वार्डों के लिए 205 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. जिसके तहत शहर में मतदान के लिए 323 बूथ बनाए गए. जिन पर 386501 में से 55 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है. वहीं, अब देखना होगा कि 19 सितंबर को आने वाला परिणाम किसके पक्ष में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details