उदयपुर.जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के ओबरा खुर्द गांव में एक दंपती ने शुक्रवार रात को जहरीला पदार्थ खा लिया (Husband and wife consumed poisonous). परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को आनन-फानन में उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.
उदयपुर में दंपती ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान महिला की मौत - आपसी विवाद को लेकर पति पत्नी ने खाया जहर
उदयपुर जिल के गोंगुंदा थाना क्षेत्र के खुर्द गांव में दंपती ने शुक्रवार को जहर खा लिया (Husband and wife consumed poisonous). परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां शनिवार सुबह इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. जबकि पति का इलाज जारी है.
गोगुंदा थाना एएसआई हरि सिंह ने बताया कि गोगुंदा क्षेत्र के रहने वाले पति-पत्नी ने जहर खा लिया था. परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से दंपती को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां शनिवार को महिला की मृत्यु हो गई. पुलिस के अनुसार दंपती ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया था, इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है. मृतका के शव को पुलिस ने एमबी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं पति सोहन सिंह का इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक मृतका के दो बच्चे हैं. जिनमें एक ही उम्र 10 साल जबकि दूसरे की 6 वर्ष है. पुलिस के अनुसार प्राथमिक तौर पर सामने आया कि मृतका के पति के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. जिसके बाद दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया. फिलहाल गोगुंदा पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है.