राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर के सुंदरवास इलाके में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी निजी बस - Udaipur News

उदयपुर से जयपुर जा रही एक निजी यात्री बस डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई इस पूरे हादसे में बस में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया.

Private bus overturns Udaipur, डिवाइडर से टकराई बस उदयपुर

By

Published : Nov 8, 2019, 12:34 PM IST

उदयपुर.लेक सिटी के सुंदरवास इलाके में गुरुवार देर रात उदयपुर से जयपुर जा रही यात्रियों से भरी एक निजी बस डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस पूरे हादसे में बस में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल, अस्पताल पहुंचाया. वहीं हादसे के बाद इलाके में लंबा जाम लग गया.

उदयपुर के सुंदरवास इलाके में भीषण सड़क हादसा

बता दें यह बस उदयपुर से जयपुर जा रही थी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस डिवाइडर से टकराने के चलते पलटी इस पूरे हादसे में चालक समेत कई अन्य बस सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें बस का शीशा तोड़ बाहर निकाला गया. घटना के बाद गणेश टेकरी क्षेत्र में लंबा जाम लग गया जिसके बाद में प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.

पढ़ें- देश के कई इलाकों में बेमौसम बारिश, कई जिलों के लिए मौसम विभाग का आगामी 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट

उदयपुर के संदर्भ क्षेत्र में हुए इस हादसे के बाद में एक और जहां लंबा जाम लग गया, तो वहीं गंभीर घायलों को आम आदमियों की मदद से ही अस्पताल पहुंचाया गया लंबे इंतजार के बाद भी 108 एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंच पाई. ऐसे में शासन-प्रशासन की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details