उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में लगातार हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ऐसे में तेज रफ्तार कहर की वजह से आए दिन लोग काल के गाल में समा रहे हैं. अब रफ्तार का कहर पशु पक्षियों पर भी भारी पड़ रहा है. ऐसा ही दर्दनाक हादसा बुधवार को देखने को मिला जिसमें तेज रफ्तार वाहन ने दर्जनभर भेड़ों को अपनी चपेट में ले लिया.
जिले के गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाईवे पर भव्य पैलेस होटल के समीप एक दर्दनाक हादसा हो गया. इसमें तेज रफ्तार ट्रेलर ने करीब एक दर्जन भेड़ों को चपेट में ले लिया है. गोगुन्दा की ओर से तेज गति से जा रहे ट्रेलर ने ईसवाल के आगे होटल भव्य पैलेस के समीप गोगुंदा से उदयपुर की ओर जा रहे भेड़ों के एक झुंड को रौंद दिया. हादसे में करीब एक दर्जन भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई.