राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में काल बनकर आया ट्रेलर, दर्जनभर भेड़ों की दर्दनाक मौत - गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाईवे

उदयपुर में तेज रफ्तार ट्रेलर ने दर्जनभर भेड़ों को कुचल दिया. भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी चालक हादसे के बाद फरार हो गया.

उदयपुर में हादसा,  ट्रेलर ने भेड़ों को कुचला , दर्जनभर भेड़ों की मौत, udaipur accident , trailer trampled sheep, udaipur news, Gogunda-Pindwara Highway
ट्रेलर ने भेड़ों को कुचला

By

Published : Sep 1, 2021, 5:56 PM IST

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में लगातार हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ऐसे में तेज रफ्तार कहर की वजह से आए दिन लोग काल के गाल में समा रहे हैं. अब रफ्तार का कहर पशु पक्षियों पर भी भारी पड़ रहा है. ऐसा ही दर्दनाक हादसा बुधवार को देखने को मिला जिसमें तेज रफ्तार वाहन ने दर्जनभर भेड़ों को अपनी चपेट में ले लिया.

जिले के गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाईवे पर भव्य पैलेस होटल के समीप एक दर्दनाक हादसा हो गया. इसमें तेज रफ्तार ट्रेलर ने करीब एक दर्जन भेड़ों को चपेट में ले लिया है. गोगुन्दा की ओर से तेज गति से जा रहे ट्रेलर ने ईसवाल के आगे होटल भव्य पैलेस के समीप गोगुंदा से उदयपुर की ओर जा रहे भेड़ों के एक झुंड को रौंद दिया. हादसे में करीब एक दर्जन भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ेंःराजस्थान : भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत

हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर ईसवाल चौकी के हेड कांस्टेबल जय सिंह और हाईवे पेट्रोलिंग टीम के भगवत सिंह झाला मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात ट्रेलर की तलाश शुरू कर दी है. वहीं हादसे के दौरान चरवाहे ने सड़क किनारे कूदकर अपनी जान बचाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details