राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में फिर बरसे इंद्रदेव...शहर की झीलों में पानी की आवक तेज - उदयपुर न्यूज

उदयपुर में शनिवार को इंद्रदेव एक बार फिर मेहरबान नजर आए. बारिश ने शहर वासियों को जहां तेज गर्मी और उमस से राहत दी तो वहीं एक बार फिर उदयपुर की प्रमुख झीलों में पानी की आवक को शुरू कर दिया है.

udaipur rainfall news, उदयपुर न्यूज

By

Published : Sep 7, 2019, 7:54 PM IST

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में शनिवार को इंद्रदेव एक बार फिर मेहरबान नजर आए. उदयपुर में जमकर बरसात हुई. शनिवार शाम अचानक शुरू हुई बारिश ने शहर वासियों को जहां तेज गर्मी और उमस से राहत दी तो वहीं एक बार फिर उदयपुर की प्रमुख झीलों में पानी की आवक को शुरू कर दिया है.

झीलों की नगरी उदयपुर में शनिवार को इंद्रदेव मेहरबान नजर आए. शहर के आसमान में दोपहर बाद बादलों ने डेरा डाल दिया. जो शाम होते-होते तेज बारिश में तब्दील हो गए. कुछ ही देर की बारिश ने शहर वासियों को तेज गर्मी और उमस से जहां राहत दी.

उदयपुर की झीलों में शुरू हुई पानी की आवक

वहीं बरसात ने एक बार फिर मौसम को खुशनुमा बना दिया. बता दें कि इस बार उदयपुर में सावन महीने में बारिश नहीं हुई थी लेकिन भादो महीने में हुई बारिश ने उदयपुर की झीलों को लबालब कर दिया. वहीं उदयपुर में बनी पेयजल किल्लत की समस्या का भी समाधान कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक उदयपुर समेत आसपास के जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा.

पढ़ें: राजस्थान क्रिकेट के लिए राहत की खबर, BCCI ने RCA पर लगा बैन हटाया

बता दें कि उदयपुर की प्रमुख झीले जहां लबालब हो गई है तो वहीं अब सभी जिलों के पानी को आयड़ नदी के माध्यम से उदयसागर में भेजा जा रहा है. सीसारमा जहां 5 फीट पर चल रही है तो वहीं मदार नहर भी पूरी गति से फतेह सागर में पानी को भेज रही है. ऐसे में दोनों ही प्रमुख झीलों के पानी को आयड़ नदी के माध्यम से उदयसागर में भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details