उदयपुर.नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का एक बयान (Kataria statement on leaders dress) सुर्खियों में है. जिसमें उन्होंने नेताओं के पहनावे पर सवाल उठाए हैं. कटारिया ने कहा कि आज कल सफेद ड्रेस में डाकू रहते हैं, इसलिए उन्हें भी अब इससे घृणा और नफरत हो गई है. दरअसल, कटारिया ने ये बातें रविवार को उदयपुर देहात के गोगुंदा विधानसभा (Gogunda Assembly of Udaipur Dehat) में जनाक्रोश सभा को संबोधित करने के दौरान (white dress become hatred) कही. उन्होंने कहा कि ऐसे तो वो अक्सर कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए यहां आते हैं, लेकिन आज वो अलग ड्रेस में यहां आए हैं और जो ड्रेस उन्होंने पहन रखी है वो नेताओं की वाली नहीं है. ऐसा इसलिए क्यों अब उन्हें भी नेताओं की ड्रेस से घृणा और नफरत हो गई है.
उन्होंने कहा कि पहले हम नेताओं की ड्रेस की इज्जत करते थे, लेकिन अब धीरे-धीरे ऐसा लगता है कि नेताओं से बच्चों को भी नफरत होने लगी है. कटारिया ने इसके पीछे के कारणों को स्पष्ट करते हुए कहा कि देश भ्रष्टाचार की भट्टी में जल रहा है. हालांकि, इसकी पीड़ा सभी को है. उन्होंने कहा कि (Kataria attack on Gehlot government) आप सभी लोग वोट के माध्यम से हम लोगों को चुनते हैं. यानी जनता ही सब कुछ है और सभी ताकत आप में ही समाहित है. राज्य चलाने में इस्तेमाल होने वाले पैसे भी आपके ही हैं. ऐसे में जनता को भी हिसाब रखना चाहिए कि खजाने में इजाफा हुआ है या घाटा.