उदयपुर. राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बुधवार को उदयपुर में कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान कटारिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया है. कटारिया ने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी को हार का डर था. जिसके चलते कांग्रेस तीन बार अपने ही फैसले से पलट गई है .
गुलाबचंद कटारिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर साधा निशाना कटारिया ने बताया कि विधानसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि हम नगर निकाय के सीधे चुनाव करवाएंगे. यहां तक कि कांग्रेस पार्टी ने इस बात को अपने घोषणा पत्र में भी लिखा था. विधानसभा में इसकी अधिसूचना भी जारी करवा दी गई. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की लहर देख कांग्रेसी नेता डर गए और इस फैसले को पलट दिया. वहीं, इसके बाद में कांग्रेस पार्टी की ओर से हाइब्रिड फार्मूला लाया गया.
पढ़ें: आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर प्रत्याशियों ने तोड़े नियम, निर्वाचन अधिकारी ने की कार्रवाई
लेकिन इसको लेकर भी भाजपा के और कांग्रेस के भी कई नेताओं ने विरोध किया तो कांग्रेस पार्टी के नेता इससे भी पलट गए. इसके बाद में कांग्रेस की सरकार ने चुनाव आगे खिसकाने की कोशिश की और प्रदेश के तीन नगर निगम के टुकड़े कर दिए. इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है और स्वायत्त शासन विभाग को कमजोर करने की कोशिश में जुटी है.
कटारिया ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी को इतने फैसले करने ही थे तो 11 महीने का वक्त था, कांग्रेस पार्टी ने तब यह फैसले क्यों नहीं किए. कटारिया ने कहा जयपुर, जोधपुर और कोटा में अगर निगम के टुकड़े करने थे तो कांग्रेस सरकार के पास पूरा वक्त था. लेकिन चुनाव से ठीक पहले इस तरह का कदम साफ जाहिर करता है कि कांग्रेस पार्टी हार से घबरा गई है.
बता दें कि इस दौरान उदयपुर में कटारिया ने फिर से भाजपा की जीत का दावा किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी एक बार फिर निकाय चुनाव में करारी हार झेलेगी और प्रदेश की जनता भाजपा को फिर से मौका देगी.