राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फिर गरजे कटारिया: कहा- 'गद्दार' के साथ क्यों बैठते हैं सीएम अशोक गहलोत - सीएम अशोक गहलोत

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने शनिवार को उदयपुर से 8 विधानसभाओं के लिए जन आक्रोश रथ को रवाना किया. इस दौरान कटारिया ने सीएम गहलोत के सचिन पायलट को 'गद्दार' कहने पर तंज (Gulab Chand Kataria targets CM Gehlot) कसा. उन्होंने कहा कि जब पायलट 'गद्दार' हैं, तो गहलोत उनके साथ क्यों बैठते हैं.

Gulab Chand Kataria targets CM Gehlot, says why he share stage with Sachin Pilot
फिर गरजे कटारिया: कहा- 'गद्दार' के साथ क्यों बैठते हैं सीएम अशोक गहलोत

By

Published : Dec 3, 2022, 2:49 PM IST

Updated : Dec 3, 2022, 4:30 PM IST

उदयपुर.प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा अब आक्रामक होते नजर आ रही है. राज्य सरकार की कामकाज की विफलताओं को जनता के बीच में बताने के लिए भाजपा ने जन आक्रोश यात्रा शुरू की है. उदयपुर में शनिवार को जिले की 8 विधानसभाओं के लिए 8 रथ नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किए. इस दौरान कटारिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर जुबानी हमले (Gulab Chand Kataria targets CM Gehlot) किए. वहीं एक बार फिर कटारिया ने सचिन पायलट को गद्दार कहने पर मुख्यमंत्री अशोक को घेरा.

कटारिया ने कहा कि गहलोत पायलट को गद्दार कह रहे हैं. ऐसे में गद्दार के साथ मुख्यमंत्री क्यों बैठते हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए. लेकिन इसके बावजूद भी इनके शीर्ष नेता राहुल गांधी दोनों को बराबर बताते हैं. कांग्रेस पार्टी को इस तरह से कचरा बनाना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत की मैंने पहले भी सरकार देखी है, लेकिन इस बार जिस तरह के काम हुए हैं, जनता काफी सरकार से परेशान है. इस बार राज्य सरकार की जिस तरह दुर्गति देखने को मिल रही है. राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम पर है. लंबे समय तक युवा रोजगार के लिए तैयारियां करते रहते हैं, लेकिन एग्जाम के समय पेपर लीक हो जाने के कारण मायूस होकर रह जाते हैं.

गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत के पायलट को 'गद्दार' कहने पर कसा तंज

पढ़ें:कांग्रेस अब पूरी तरह से बिखर चुकी है, कोई नहीं जोड़ सकता : कटारिया

कार्यक्रम में कटारिया गुस्से में भी नजर आए. वे कुछ कार्यकर्ताओं को तल्ख लहजे में कार्यक्रम में डिसिप्लिन कायम करने की बात कहते नजर आए. हालांकि इसके बाद कटारिया ने गुस्से को लेकर कार्यकर्ताओं से माफी भी मांगी. इस दौरान मावली विधायक धर्म नारायण जोशी भी कार्यक्रम में किसी बात को लेकर नाराज नजर आए. काफी देर तक उन्हें मंच पर बैठने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने मंच पर बैठने से मना कर दिया. हालांकि वे मंच पर बैठ गए.

Last Updated : Dec 3, 2022, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details