राजस्थान

rajasthan

मेवाड़ पहुंचे कटारिया, कहा- हमारे यहां विरासत सुपुर्द नहीं करते, कार्यकर्ता मिलकर निर्णय करते हैं

By

Published : Feb 18, 2023, 4:28 PM IST

Updated : Feb 18, 2023, 7:23 PM IST

भाजपा के वरिष्ठ नेता शनिवार को मेवाड़ (Kataria visit Udaipur) पहुंचे. यहां उदयपुर का अगला उत्तराधिकारी कौन होने पर मीडिया से कहा कि हमारे यहां विरासत सुपुर्द नहीं करते बल्कि कार्यकर्ता मिलजुल कर निर्णय करते हैं.

Kataria visit Udaipur
Kataria visit Udaipur

मेवाड़ पहुंचे कटारिया

उदयपुर. भाजपा के कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया असम के राज्यपाल नियुक्त किए जाने के बाद पहली बार शनिवार को मेवाड़ पहुंचे. यहां उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपाइयों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान कटारिया ने एयरपोर्ट पर मौजूद महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद उनका काफिला शहर की तरफ निकला जहां रास्ते भर कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया.

कटारिया ने मीडिया से कही ये बात
इस दौरान एयरपोर्ट पर गुलाबचंद कटारिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एक छोटा सा कार्यकर्ता आज इतने बड़े पद पर पहुंच सकता है. यह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की बड़ी सोच मानी जा सकती है. उन्होंने कहा कि उदयपुर की जनता ने मुझे बेहद प्यार और सम्मान दिया. एक छोटे बच्चे की तरह मुझे पालपोस कर जनता ने यहां तक पहुंचाया है. इसलिए मेरा धर्म बनता है कि उदयपुर और मेवाड़ के लोगों का मरते दम तक काम करूं.

पढ़ें.Rajasthan Vidhan Sabha: विधानसभा में कटारिया हुए भावुक, स्पीकर जोशी ने कही ये बड़ी बात

मेवाड़ से आपके जाने के बाद क्या कमी होगी ?
गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि भाजपा में हजारों कार्यकर्ता हैं. किसी एक के जाने से कोई कमी नहीं आती है. इस दौरान जब मीडिया ने पूछा कि मेवाड़ से आपके जाने के बाद के पार्टी में बिखराव हुआ था. इसे लेकर कटारिया ने दो टूक कहा कि भाजपा किसी व्यक्ति के आधार पर नहीं चलती है. यहां सामूहिक आधार निर्णय होता है. कटारिया ने कहा कि जिसने भी बगावत करने की कोशिश की, उसका क्या हाल हुआ इतिहास में देखा जा सकता है. उदयपुर में अगला उत्तराधिकारी होने के सवाल पर इसे लेकर कटारिया ने कहा कि हमारे यहां विरासत सुपुर्द नहीं करते हैं. हमारे यहां कार्यकर्ता मिलकर निर्णय करते हैं

पढ़ें. न पैसे वाला, न कोई उद्योगपति एक साधारण कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी दी उसका किया निर्वहन - कटारिया

असम के मुख्यमंत्री की कटारिया ने की तारीफ
गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री अच्छा काम कराएं. कटारिया ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की तरह असम के मुख्यमंत्री विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपनी सीमाओं में रहकर काम करूंगा.

Last Updated : Feb 18, 2023, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details