उदयपुर. जिले में लव जिहाद से जुड़े मामले में शुक्रवार को एक दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आरोपियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई. जहां से न्यायालय ने सभी को 14 दिन की पुलिस न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है. एक प्राइवेट कॉलेज की छात्रा ने धर्म परिवर्तन कराने, शादी का दबाव बनाने जैसे गंभीर आरोप आरोपी पर लगाए हैं. इस मामले में पुलिस ने आसिफ को बुधवार को गिरफ्तार किया था.
आसिफ के साथ उसके पिता अब्दुल रज्जाक और भाई खालिद की भी गिरफ्तारी हुई है. तीनों भूपालपुरा थाना क्षेत्र के आयड़ के रहने वाले हैं. कोर्ट में गुरुवार को पेश करने के लिए पुलिस ले गई. पेशी से पहले ही भीड़ ने उनको घेर लिया और तीनों की पिटाई कर दी थी. पिटाई की सूचना मिलने पर एसपी विकास शर्मा और एएसपी मंजित सिंह 4 से 5 थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे. आरोपियों को भीड़ से निकालकर कोर्ट में पेश किया गया. यहां से आरोपियों को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था. रिमांड पूरी होने के बाद तीनों को शुक्रवार को पेश किया गया.