राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में लव जिहाद के मामले में न्यायालय ने आरोपियों को भेजा जेल - युवती पर धर्म परिवर्तन का दवाब

उदयपुर में छात्रा का जबरन धर्म परिवर्तन और शादी का दबाव बनाने के आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

accused sent to 14 days judicial custody
उदयपुर में लव जिहाद के मामले में न्यायालय ने आरोपियों को भेजा जेल

By

Published : Jun 2, 2023, 8:26 PM IST

उदयपुर. जिले में लव जिहाद से जुड़े मामले में शुक्रवार को एक दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आरोपियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई. जहां से न्यायालय ने सभी को 14 दिन की पुलिस न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है. एक प्राइवेट कॉलेज की छात्रा ने धर्म परिवर्तन कराने, शादी का दबाव बनाने जैसे गंभीर आरोप आरोपी पर लगाए हैं. इस मामले में पुलिस ने आसिफ को बुधवार को गिरफ्तार किया था.

आसिफ के साथ उसके पिता अब्दुल रज्जाक और भाई खालिद की भी गिरफ्तारी हुई है. तीनों भूपालपुरा थाना क्षेत्र के आयड़ के रहने वाले हैं. कोर्ट में गुरुवार को पेश करने के लिए पुलिस ले गई. पेशी से पहले ही भीड़ ने उनको घेर लिया और तीनों की पिटाई कर दी थी. पिटाई की सूचना मिलने पर एसपी विकास शर्मा और एएसपी मंजित सिंह 4 से 5 थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे. आरोपियों को भीड़ से निकालकर कोर्ट में पेश किया गया. यहां से आरोपियों को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था. रिमांड पूरी होने के बाद तीनों को शुक्रवार को पेश किया गया.

पढ़ेंःRajasthan : उदयपुर में लव जिहाद का मामला, आरोपी ने दिल्ली के साक्षी मर्डर केस जैसा हाल करने की दी धमकी

युवक ने लड़की को दी थी जान से मारने की धमकीः उदयपुर के अंबामाता थाना में एक युवती ने आयड निवासी मोहम्मद आसिफ, उसके माता-पिता और भाई के खिलाफ धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट में बताया गया कि युवती और आसिफ की दोस्ती थी. कुछ समय पहले युवती आसिफ से दोस्ती तोड़ना चाहती थी, लेकिन युवक राजी नहीं हुआ. युवती का आरोप है कि युवक उसपर जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बना रहा है. ऐसा नहीं करने पर उसे जान से मारने और दिल्ली के साक्षी मर्डर केस जैसा हाल करने भी धमकी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details