उच्च शिक्षा मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, अब राजस्थान में बालिका शिक्षा होगी पूरी तरह मुफ्त - भंवर सिंह भाटी
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने आज एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राजस्थान में 2019 से बालिका शिक्षा पूरी तरह मुक्त होगी. अब तक सिर्फ स्कूलों में छात्राओं से फीस नहीं ली जाती थी. लेकिन अब हायर एजुकेशन में भी छात्राओं को फ्री में एजुकेशन दी जाएगी.
उच्च शिक्षा मंत्री, भंवर सिंह भाटी
उदयपुर. राजस्थान की पूर्व भाजपा सरकार ने छात्रों के साथ धोखा किया यह कहना है राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का. अपने एक दिवसीय प्रवास पर उदयपुर पहुंचे भाटी ने जहां पूर्व सरकार पर निशाना साधा तो वहीं कांग्रेस सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों पर खुलकर बात की.
राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने आज एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राजस्थान में 2019 से बालिका शिक्षा पूरी तरह मुक्त होगी. अब तक सिर्फ स्कूलों में छात्राओं से फीस नहीं ली जाती थी. लेकिन अब हायर एजुकेशन में भी छात्राओं को फ्री में एजुकेशन दी जाएगी. भाटी ने कहा कि अगले सत्र से 252 सरकारी कॉलेज और अन्य यूनिवर्सिटी में दो लाख 25 हजार बालिकाएं को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी.
राजस्थान सरकार की नई योजना को लेकर भी जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि राजस्थान में अब प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी तो साथ ही उन्हें अध्ययन के लिए सामान्य ज्ञान की पुस्तकें भी वितरित की जाएगी. आपको बता दें कि आज उदयपुर पहुंच उच्च शिक्षा मंत्री ने जहां 51 प्रतिभावान बालिकाओं को स्कूटी वितरित की और राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं को हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया.