राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मैं अब चुनाव नहीं लडूंगी...गिरिजा व्यास...चित्तौड़गढ़ और राजसमंद से छोड़ी दावेदारी - गिरिजा व्यास

राजस्थान में कांग्रेस प्रत्याशियों अभी तक नहीं हुई है, कब होगी? इस पर गिरिजा व्यास ने कहा कि बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

गिरिजा व्यास

By

Published : Mar 28, 2019, 1:33 PM IST

उदयपुर. कांग्रेस पार्टी देश में एक बार फिर से सत्ता में आएगी यह कहना है कांग्रेस की इलेक्शन कमेटी की सदस्या और पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास का. ईटीवी भारत से खास बातचीत में व्यास ने कहा कि देश की जनता परिवर्तन चाहती है और यह परिवर्तन कांग्रेस देश में लेकर आएगी.

राजस्थान में कांग्रेस प्रत्याशियों अभी तक नहीं हुई है, कब होगी? इस पर गिरिजा व्यास ने कहा कि बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. हम स्टेप वाइज सारा काम कर रहे हैं. जिन सीटों पर चुनाव पहले हैं वहां सीटें प्रत्याशी पहले घोषित कर दिए हैं. राजस्थान का काम फाइनल स्टेज में है...बस मैं ये कहूंगी कि बहुत जल्द सूची जारी होगी.

CLICK कर देखें Exclusive इंटरव्यू

खुद के चुनाव लड़ने पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने कहा कि मैं इस बार चुनाव नहीं लडूंगी, मैं इस बार मार्गदर्शन करूंगी. हमारा लक्ष्य राजस्थान की 25 सीटों का है और हम अधिकांश पर जीत दर्ज करेंगे. वहीं शहीदों की वीरांगनाओं को टिकट देने के फैसले पर भी गिरिजा व्यास ने अपनी बात रखी.

बता दें कि गिरिजा व्यास चित्तौड़गढ़ और राजसमंद सीट से लोकसभा चुनाव लड़ती आई हैं और कई बार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में केन्द्रीय मंत्री रही हैं. हाल ही में राजस्थान में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें भाजपा के दिग्गज नेता गुलाबचंद कटारिया के सामने हार का सामना करना पड़ा था. अब लोकसभा चुनाव में पहले उन्हें प्रमुख दावेदार माना जा रहा था लेकिन अब उन्होंने खुद की दावेदारी से इनकार कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details