राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर की बदहाली के लिए बीजेपी जिम्मेदार: गिरिजा व्यास - नगर निगम मुख्यालय

जिले की बदहाली को लेकर सोमवार को शहर कांग्रेस ने नगर निगम मुख्यालय के बाहर दो दिवसीय धरना प्रदर्शन की शुरुआत की. जहां धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे.

कांग्रेस का प्रदर्शन, congress protest

By

Published : Sep 16, 2019, 11:30 PM IST

उदयपुर.जिले की बदहाली को लेकर सोमवार को शहर कांग्रेस ने नगर निगम मुख्यालय के बाहर दो दिवसीय धरना प्रदर्शन की शुरुआत की. जहां धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे. साथ ही मुख्य वक्ता के तौर पर धरने में शामिल हुई गिरिजा व्यास ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और भाजपा बोर्ड को आड़े हाथों लिया.

कांग्रेस का दो दिवसीय धरना प्रदर्शन

गिरिजा व्यास ने कहा कि भाजपा के नेता जनता की गाढ़ी कमाई को विकास की बजाय खुद के जश्न में व्यर्थ बहा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेसी नेता आम आदमी की आवाज बनकर विरोध कर रही है. गिरिजा व्यास ने आरोप लगाया कि शहर में जनता की गाढ़ी कमाई को फिजूल खर्च किया जा रहा है. जबकि शहर गड्ढों से भर गया है. मूलभूत सुविधाएं विकसित नहीं हो पा रही लेकिन भाजपा के नेता इस ओर ध्यान नहीं दे रहे और इस बदहाली से अब शहर की जनता परेशान हो रही है.

पढ़ें- भरतपुरः युवक को जेब कतरों का विरोध करना पड़ा भारी...जमकर की पिटाई

बता दें कि उदयपुर नगर निगम में पिछले 25 साल से लगातार भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बनता आ रहा है. ऐसे में इस बार भी नगर निगम बोर्ड द्वारा 25 साल लगातार भाजपा का बोर्ड बनने पर रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया और इसी के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस ने नगर निगम मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details