राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर की गौरवी ने बढ़ाया देश का गौरव, सबसे कम उम्र में तैरकर इंग्लिश चैनल किया पार

उदयपुर की गौरवी सिंघवी ने शुक्रवार को लंदन के इंग्लिश चैनल को पार कर एक नया खिताब अपने नाम कर लिया है. 13 घंटे 28 मिनट में गौरवी ने विषम परिस्थितियों में इंग्लिश चैनल पार कर अपनी इच्छाओं को पूरा किया, तो वहीं कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए आपको बता दें कि गौरवी अब तक की इंग्लिश चैनल पार करने वाली सबसे युवा तैराक बन गई है.

उदयपुर की खबर, इंग्लिश चैनल पार, गौरवी सिंघवी ने इंग्लिश चैनल किया पार, Udaipur Gauravi swim, Gauravi swim crossed English Channel, Gauravi of Udaipur

By

Published : Aug 24, 2019, 12:14 PM IST

उदयपुर.लेक सिटी उदयपुर की जलपरी गौरवी सिंघवी ने शुक्रवार को इंग्लिश चैनल पार करके नया कीर्तिमान रच डाला है. 16 साल की गौरवी इस वर्ष इंग्लिश चैनल पार करने वाली दुनिया की सबसे युवा तैराक बन गई हैं. उन्होंने 38 समुद्री मील की दूरी 13 घंटे 26 मिनट में पूरी की और देश का नाम रोशन किया.

उदयपुर की गौरवी ने बढ़ाया देश का गौरव

आपको बता दें कि भारत में जब सुबह हो रही थी तब लंदन में रात को 2.30 से 3 बजे का वक्त था और तब भारत की इस प्रतिभाशाली तैराक का खुली आंखों से देखा हुआ सपना पूरा हो रहा था. इंग्लिश चैनल के अपने अभियान में गौरवी ने समुद्र की तेज लहरों का बहादुरी से सामना किया.

यह भी पढ़ेंः उदयपुर में दही मटकी फोड़ कार्यक्रम का हुआ आयोजन, 25 फीट ऊंची बनी मटकी

बता दे कि गौरवी सिंघवी इस दुनिया की पहली ऐसी तैराक हैं. जिन्होंने 16 साल की उम्र में इंग्लिश चैनल को पार कर लिया है. उदयपुर राजस्थान और भारत का नाम पूरे विश्व पटल पर रोशन किया है. वहीं गौरवी 11 जुलाई से लंदन में ही रहीं और कड़ा अभ्यास किया. लंदन में गौरवी ने गिनीज रिकॉर्ड होल्डर केविन ब्लिक, 15 बार इंग्लिश चैनल पार कर चुके निक एडम और 2 बार इंग्लिश चैनल पार कर चुके डिएडरा के साथ प्रेक्टिस की वह 17 डिग्री तापमान वाले पानी में इंग्लिश चैनल को पार करके राजस्थान की दूसरी तैराक बन गई.उससे पहले 2003 में उदयपुर की ही भक्ति शर्मा ने यह कामयाबी हासिल की थी.बता दें कि गौरवी ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर तैराकी की फ्रीस्टाइल और लांग डिस्टेंस रेस में राजस्थान को कई पदक दिलाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details