उदयपुर.जिले के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के मादड़ी इंडस्ट्रीज एरिया में एक केमिकल फैक्ट्री से गैस रिसाव का मामला (Gas leak from Chemical factory in Udaipur) मंगलवार देर शाम को सामने आया है. अचानक गैस रिसाव की सूचना मिलने के साथ ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
उदयपुर में केमिकल फैक्ट्री से गैस का रिसाव, लोगों को सांस लेने में हुई तकलीफ - Rajasthan Hindi news
उदयपुर के मादड़ी इंडस्ट्रीज एरिया में एक केमिकल फैक्ट्री से गैस का (Gas leak from factory in Udaipur) रिसाव होने लगा. घटना की सूचना मिलते ही फैक्ट्री को बंद करवाया गया और सभी मजदूर को घर भेजा गया है.
Gas leak from factory in Udaipur
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पार्षद और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. जिसके बाद फैक्ट्री को बंद करवा कर सभी लेबर को घर भेजा गया है. फिलहाल, इस मामले में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. गैस रिसाव से आस-पड़ोस के लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई. प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि फैक्ट्री में पाइप फटने से गैस का रिसाव हुआ.
पढ़ें. ट्रेलर ने गैस टैंकर को मारी टक्कर, टायरों में लगी आग, गैस रिसाव से मचा हड़कंप