उदयपुर. जी-20 की शेरपा बैठक (G20 Sherpa Meeting) राजस्थान के उदयपुर में प्रस्तावित है. आगामी दिनों में होने वाली इस बैठक को लेकर केंद्रीय दल की टीमें लगातार उदयपुर में तैयारियों का जायजा ले रही है. सोमवार को उदयपुर संभागीय कार्यालय में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्र के दल और उदयपुर शासन-प्रशासन के अधिकारियों ने जी-20 शेरपा बैठक को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.
इस बैठक में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में आवास, सड़क, सुरक्षा, भ्रमण, समन्वय विस्तार को लेकर प्रमुखता से चर्चा की गई. उदयपुर के अधिकारी ने कहा कि शेरपा बैठक के लिए उदयपुर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा.
उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने बताया कि यह बड़ा ही हर्ष का विषय है कि झीलों की नगरी में जी-20 शेरपा बैठक आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर तमाम तरह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. केंद्रीय दल की टीमों ने बैठक को लेकर सभी चीजें देखी हैं. इसके साथ ही टीम ने आगामी प्लानिंग को लेकर भी जानकारी साझा की है. इस बैठक को देखते हुए उदयपुर में रोड और सिक्योरिटी को लेकर सभी काम किए जाएंगे. संभागीय आयुक्त ने कहा कि इस आयोजन से उदयपुर और राजस्थान का नाम दुनिया में रोशन होगा. इस आयोजन को लेकर उदयपुर शासन-प्रशासन सभी तैयारियां दुरुस्त करेगा.