उदयपुर.जी20 शेरपा सम्मेलन का रविवार को शुभारंभ हो गया. जी20 के 20 देशों एवं अन्य 9 देशों के शेरपा का आगमन (G20 Sherpa Meeting) होते ही सर्वप्रथम एयरपोर्ट पर उनका स्वर लहरियों के साथ स्वागत किया, फिर उन्हें गंतव्य स्थल तक ले जाया गया. इसके बाद लीला पैलेस में दोपहर से देर शाम तक कार्यक्रमों का दौर चला.
उदयपुर में रविवार को शुरू हुए जी-20 समिट की प्रथम शेरपा बैठक में आए विभिन्न देशों के शेरपा, राजदूत व वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित राजस्थानी लोक संगीत संध्या का आनंद उठाया. मेहमानों को राजस्थान की सौंधी खुशबू से रूबरू कराने के उद्देश्य से 4 से 7 दिसम्बर तक पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. प्रमुख शासन सचिव, पर्यटन विभाग गायत्री राठौड ने कहा की जी-20 समिट की शेरपा बैठक के माध्यम से राजस्थान के पर्यटन स्थल, लोक कला, संस्कृति को सभी मेहमानों से रूबरू कराने का हमें अवसर मिला है. भारत के शेरपा अमिताभ कांत ने राजस्थान टूरिज्म विभाग की ओर से आयोजित बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की.
लोक कलाकारों ने बिखेरी पारंपरिक संगीत की खुशबूःपर्यटन विभाग की ओर से रविवार शाम को होटल लीला के शीश महल में मेहमानों को राजस्थान की धरा का अनुभव कराने के लिए डेजर्ट सिम्फनी की खास प्रस्तुति विश्व प्रसिद्ध लोक कलाकारों की ओर से दी गई. जिसमें लोक कलाकारों के पारंपरिक वाद्ययंत्रों की मधुर धुनों का मेहमानों ने खूब आनंद लिया. इसमें राज्य के विभिन्न संभाग से आए लोक कलाकारों ने वाद्ययंत्रों की बेहतरीन प्रस्तुति दी.