उदयपुर.झीलों की नगरी उदयपुर में मंगलवार से तीन दिवसीय जी-20 की दूसरी बैठक का आयोजन शुरू होगा. इसको लेकर सोमवार को भारत सरकार के अधिकारियों ने विस्तार से बैठक की जानकारी साझा की. जी-20 द्वितीय सतत् वित्त कार्य समूह की बैठक से पूर्व डीईए सलाहकार गीतू जोशी, चांदनी रैना और डीईए निदेशक जितेंद्र सिंह राजे ने बताया कि भारत के जी-20 की अध्यक्षता के तहत द्वितीय जी 20 सतत् वित्त कार्य समूह (एसएफडब्ल्यूजी) की बैठक 21 से 23 मार्च को उदयपुर में हो रही है.
तीन दिवसीय बैठक का आयोजन:तीन दिवसीय बैठक में कई देशों के 90 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे. इसके अलावे भारत सरकार द्वारा आमंत्रित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के सदस्य भी शामिल होंगे. वह साल 2023 के लिए कार्य योजना और प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर गहन चिंतन करेंगे. जी-20 सतत वित्त कार्य समूह (एसएफडब्ल्यूजी) की प्रथम बैठक 2-3 फरवरी, 2023 को असम की राजधानी गुवाहाटी में आयोजित की गई थी. जहां सदस्यों ने वर्ष 2023 में एसएफडब्ल्यूजी कार्य योजना के लिए व्यापक समर्थन और सहयोग की बात कही थी.
जी-20 सतत वित्त कार्य समूह की द्वितीय बैठक में पिछली मीटिंग के विषयों पर हुए चर्चा को आगे बढ़ाएंगे. बीते बैठकों में चिंहित तीन प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर चर्चा जारी रह सकती है. पहला-जलवायु वित्त के लिए समय पर और पर्याप्त संसाधन जुटाने के लिए, दूसरा-सतत विकास लक्ष्यों के लिए वित्त का प्रभावी प्रबंध करना, और तीसरा- सतत विकास की दिशा में वित्तपोषण व पारिस्थितिकी तंत्र की क्षमता के निर्माण पर दोबारा विचार करने की संभावना है.