उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में जी-20 शेरपा बैठक का पहला सत्र सोमवार (Udaipur host G20 Sherpa meeting) सुबह 8 बजे शुरू हुआ, जिसे भारतीय सरकार के शेरपा अमिताभ कांत ने संबोधित किया. इस दौरान बैठक में मौजूद सभी प्रतिनिधियों को (First session of G20 Sherpa meeting) कुल्हड़ चाय पिलाई गई. मौके पर उपस्थितों को संबोधित करते हुए शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि जी-20 के लोगो निर्माण में भारतीय ध्वज के (G20 logo inspired by Indian National Flags) चार रंगों- केसरिया, सफेद, हरा और नीले से प्रेरणा ली गई है. उन्होंने कहा कि कमल का फूल 'चुनौतियों के बीच विकास' को दर्शाती है, साथ ही मानव जीवन में प्रकृति प्रेम के भारतीय दृष्टिकोण भी इसमें समाहित है.
अमिताभ कांत ने कहा कि प्रतिनिधि तकनीकी परिवर्तन, हरित विकास के अलावा महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास पर प्रकाश डालने को SDG के कार्यान्वयन में तेजी लाने और समावेशी व लचीले विकास को सुविधाजनक बनाने संबंधी विषयों पर अपने विचार रख चुके हैं. उन्होंने आगे दुनिया के सामने खड़ी चुनौतियों का जिक्र करते हुए कि आज भारत के पास विश्व को आगे ले जाने का बड़ा अवसर है. हम विश्व को आर्थिक चुनौतियों से लड़ने का तरीका बताएंगे. साथ ही हम विकासशील देशों की आवाज उठाने के लिए भी जाने जाते हैं.
खैर, आज हम उस ग्रुप की अध्यक्षता कर रहे हैं, जो विश्व के 78 प्रतिशत व्यापार पर नियंत्रण रखता है. 85 प्रतिशत जीडीपी इसका हिस्सा है. कांत ने कहा कि शेरपा ट्रैक के लिए भारत के 12 मंत्रालयों ने अध्ययन के बाद इश्यू नोट संबंधित शेरपाओं को 15-20 दिन पहले ही भेज दिया है. भारत ने इस बार त्वरित आपदा प्रबंधन और स्टार्टअप को नए ग्रुप के रूप में जोड़ा है.