उदयपुर. जी-20 शेरपा बैठक में आयोजन को यादगार और मेहमानों का स्थानीय संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई. इस देख विदेशी मेहमानों की आंखें जैसे चौंधिया (G 20 Sherpa impressed with Udaipur culture) गईं. यह कहना है जी 20 ऑपरेशन हैड मुक्तेश परदेशी का. परदेशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ऐसी बैठकों से पर्यटन को तो बढ़ावा मिलता ही है. साथ ही दुनिया तक हमारा कल्चर पहुंचाया जाने का एक माध्यम भी बनता है.
बैठक के तीसरे दिन मंगलवार को दरबार हॉल में शेरपा बैठक शुरू हुई. जी 20 ऑपरेशन हैड मुक्तेश परदेशी ने इस दौरान कहा कि पूर्व के वेनिस को देखकर दुनियाभर से आए शेरपा गदगद नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि जी 20 देशों के अलग-अलग ग्रुप की भारत में 200 से ज्यादा मीटिंग्स होंगी. दिल्ली में नवंबर 2023 में भारत की अध्यक्षता में जी 20 प्राइम मिनिस्टर्स की मीटिंग्स होगी. उन्होंने बताया कि जयपुर, जोधपुर और अन्य शहरों में भी बैठकें आयोजित की जाएंगी. जिससे पहले देश के हर राज्य में विभिन्न वर्किंग ग्रुप की मीटिंग्स चलेंगी.
पढ़ें:G 20 Sherpa Meeting: राजस्थानी साफे में दिखे 29 देशों के शेरपा...बैठक में वैश्विक मुद्दों पर मंथन
परदेशी ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है. हमारी प्राथमिकता विमन लेड डवेलपमेंट, डिजीटल वर्किंग और मजबूत इकोनॉमी है. उन्होंने कहा कि राजसी कल्चर को देख यहां आए विदेशी मेहमानों की जैसे आंखों चौंधिया गईं. ऐसी मीटिंग्स से पर्यटन को बढ़ावा मिलता है. साथ ही दुनिया तक हमारे कल्चर को पहुंचाने का मौका होता है. इसका मुख्य उद्देश्य देश की नीति के साथ प्रदेश की संस्कृति को भी बढ़ावा देना है.
पढ़ें:राजस्थानी लोक संगीत से मंत्रमुग्ध हुए जी20 शेरपा बैठक में आए विदेशी मेहमान
न्यूजीलैंड और मेक्सिको में भारत के राजदूत रहे परदेशी ने कहा कि कोविड के समय न्यूजीलैंड का हॉस्पिटिलिटी सेक्टर बुरी तरह चरमरा गया था. वैक्सीन के लिए दुनिया हमारी तरफ देख रही थी. न्यूजीलैंड में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग सिस्टम नहीं है. राजदूत रहते समय मुझे लोग पूछते थे कि भारत में ये कैसे संभव हो पाता है. ऐसे में जी-20 देशों को भारत से बड़ी उम्मीद है. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारत के अलग-अलग राज्यों में इस बैठक के आयोजन होंगे. जिसमें भारत की संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. उदयपुर को आने वाले सालों में इस बैठक से पर्यटन क्षेत्र में फायदा होगा.
जी-20 समिट के तीसरे दिन मंगलवार को सिटी पैलेस के माणक चौक पर सम्पर्ण भारत के प्रमुख शास्त्रीय एवं लोक नृत्य की रंगारंग झलक परदेशी पावणों को प्रस्तुत की गई. ‘सर्वेशं भारतः‘ शीर्षक पर आधारित इस प्रस्तुति के आरम्भ में प्रोजेक्शन मैंपिंग के माध्यम से भारत के विभिन्न पर्यटक स्थलों को रंग बिरंगी लेजर लाईट्स एवं मधुर संगीत के माध्यम से जीवंत किया गया. भारत के शेरपा अमिताभ कांत ने पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की और राजस्थान सरकार का धन्यवाद् ज्ञापित किया.