उदयपुर. भारत की अध्यक्षता में उदयपुर में आयोजित जी-20 शेरपा बैठक के सफल आयोजन के बाद गुरुवार को दुनियाभर से आए विदेशी मेहमानों को गुलाब का फूल देकर विदा किया (delegates saw off with rose in Udaipur) गया. चार दिवसीय जी-20 शेरपा बैठक खत्म होने के बाद शेरपा और डेलिगेट्स अपने-अपने देश के लिए रवाना हुए. इस दौरान उदयपुर पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने डबोक एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों को गुलाब का फूल देकर विदा किया.
भारत के शेरपा अमिताभ कांत भी गुरुवार को रवाना हुए. इस दौरान अमिताभ ने कहा कि उदयपुर का आयोजन सभी पैमानों पर खरा उतरा. उदयपुर को देख कर दुनिया भर से आए मेहमान भी गदगद नजर आए. पहली ही बैठक में उदयपुर ने एक बेंच मार्क सेट किया है. इस दौरान शेरपा ने कहा कि राजस्थान की संस्कृति और मर्यादा और यहां के लोगों की भावनाएं लोगों को लुभाती है. उन्होंने कहा कि इस बैठक के बाद देश दुनिया की निगाहों में उदयपुर बढ़ चढ़कर आया है.