राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने गुलाबचंद कटारिया को दी खुली चुनौती, कहा- विकास पर करें बहस

उदयपुर में नगर निगम चुनाव का सियासी घमासान शुरू हो गया है. जिसके चलते नेताओं के बीच में जुबानी जंग भी देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने गुलाबचंद कटारिया को बहस की खुली चुनौती दी है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास, Former Union Minister Girija Vyas

By

Published : Nov 8, 2019, 4:56 PM IST

उदयपुर.जिले में विकास कार्यों को लेकर राजनेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. हाल ही में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और उदयपुर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि मोहनलाल सुखाड़िया के बाद उदयपुर में किसी भी कांग्रेसी नेता की ओर से विकास कार्य नहीं कराए गए.

पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने गुलाबचंद कटारिया को दी खुली चुनौती

वहीं, इसके जवाब में शुक्रवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने गुलाबचंद कटारिया को बहस की खुली चुनौती दे डाली. उन्होंने कहा कि उदयपुर में विश्वविद्यालय से लेकर शहरवासियों की प्यास बुझाने तक का काम कांग्रेस पार्टी के राज में हुआ है. उदयपुर को अन्य शहरों से जुड़ने के लिए भी शहर में मूलभूत सुविधाएं विकसित करने का काम कांग्रेस पार्टी के राज में हुआ है.

पढ़ें-जयपुर: केंद्र की आर्थिक नीतियों के खिलाफ कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन

लेकिन भाजपा के नेता सिर्फ जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. साथ ही गिरिजा व्यास ने भाजपा के नेताओं पर जनता को भ्रमित करने का आरोप भी लगाया और उदयपुर के विकास कार्यों को लेकर खुली बहस की चुनौती भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details