राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर: सलूंबर के पूर्व सांसद और मंत्री रहे महावीर भगोरा का निधन, कार्यकर्ताओं में शोक - Bhagora was an MLA and a minister from 1993 to 1998.

उदयपुर जिले में सलूंबर क्षेत्र के पूर्व सांसद और मंत्री रहे महावीर भगोरा का उपचार के दौरान एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. बता दें कि गत दिनों से तबीयत खराब होने कारण उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उनका निधन हो गया. वहीं, निधन की सूचना मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और शहर के नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, उदयपुर समाचार, udaipur news
सलूंबर के पूर्व सांसद और मंत्री रहे महावीर भगोरा का हुआ निधन

By

Published : Jan 17, 2021, 2:47 PM IST

उदयपुर.सलूंबर के पूर्व सांसद और मंत्री रहे महावीर भगोरा का शनिवार रात को उपचार के दौरान एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. जानकारी के अनुसार भगोरा को 5 दिन पहले सीने में तकलीफ की शिकायत पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान शनिवार को ही उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं उनके निधन की सूचना मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और शहर के नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई.

पढ़ें:बाड़मेरः गरीबों का हक मारने वाले सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई, 1725 कर्मचारियों से वसूले करोड़ों रुपए

बता दें कि एकलव्य कॉलोनी दूधिया गणेशजी क्षेत्र निवासी पूर्व सांसद भगोरा 1993 से 1998 तक विधायक और मंत्री भी रहे. इसके साथ ही भगोरा साल 2008 में संसद में नोट लहराकर सुर्खियों में आए थे. वहीं जब इनकी निधन की घटना की एकाएक सूचना मिली तो भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों में शोक की लहर सी छा गई.गौरतलब है कि 22 जुलाई 2008 में लोकसभा सत्र के दौरान संसद में रुपए लहराए गए थे. इसमें बीजेपी के सांसद के साथ ही महावीर भगोरा भी शामिल थे. जिसके बाद महावीर भगोरा को जेल भी जाना पड़ा था.

पढ़ें:मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे राजभवन, राज्यपाल कलराज मिश्र से कर रहे शिष्टाचार भेंट

इसके बाद वहीं तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद उदयपुर पहुंचे पूर्व सांसद भगोरा ने कहा था , कि मामले के असली यंत्र कारी अब तक पकड़ से बाहर है, जबकि उन्हें जबरन गलत तरीके से फंसाया गया, वहीं भगोड़ा का कहना था, कि केंद्र सरकार असली गुनहगारों पर कार्रवाई करने की बजाय झूठे मामले बना रही है. ज्ञात हो कि परिसीमन में सलूंबर लोकसभा सीट खत्म होने के बाद से उदयपुर सेट जनजाति के लिए रिजर्व हुई थी. वहीं बोहरा के इलाज के दौरान कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी सामने आ रही है ये बात.

ABOUT THE AUTHOR

...view details