उदयपुर:राजस्थान सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री और अजमेर से विधायक वासुदेव देवनानी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अयोध्या फैसले और धारा 370 के बाद अब मोदी सरकार के अगले लक्ष्य के बारे में बातचीत की. अपने अल्प प्रवास पर उदयपुर पहुंचे देवनानी ने कहा कि अयोध्या का फैसला देश की जन भावना के अनुरूप आया है जो देश की जनता ने स्वीकार किया है. देशवासियों को लंबे वक्त से भगवान राम के मंदिर का इंतजार था जो अब पूरा हुआ है.
वहीं जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने का भी देवनानी ने जिक्र किया और कहा कि लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी इस विषय को लेकर आंदोलनरत थी, लेकिन इस बार मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेकर जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा दी है. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार के अगले कदम पर भी देवनानी ने अपनी बात रखी और कहा कि अब मोदी सरकार पाक अधिकृत कश्मीर जिसका कब्जा भारत के पास है उसे भारत का हिस्सा बनाएगी.