राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जहांगीर आर्ट गैलरी में WZCC की कला प्रदर्शनी, विदेशी नागरिकों को पसंद आ रही है स्वतंत्रता सेनानियों की पेंटिंग

उदयपुर की तरफ से मुंबई स्थित ऐतिहासिक जहांगीर आर्ट गैलरी में कला प्रदर्शनी लगाई गई है. विदेशी नागरिकों को भी मेवाड़ और स्वतंत्रता सेनानियों की पेंटिंग पसंद आ रही है.

historic Jehangir Art Gallery in Mumbai
historic Jehangir Art Gallery in Mumbai

By

Published : Mar 30, 2023, 10:20 AM IST

उदयपुर. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की ओर से मुंबई स्थित ऐतिहासिक जहांगीर आर्ट गैलरी में सात दिवसीय कला प्रदर्शनी लगाई जा रही है. प्रदर्शनी में देश के साथ ही विदेश से आ रहे पर्यटकों को स्वतंत्रा सेनानी और मेवाड़ की फड़ कला मोहित कर रही है. थाईलैंड से आए एलेक्स, मैक्स ने अपने मित्र शफीक से स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र देखकर उनके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की.

विदेशी नागरिकों को पसंद आ रही है स्वतंत्रता सेनानियों की पेंटिंग

अमेरिका निवासी नोवा और यूके निवासी क्यूश ने स्वतंत्रा सेनानियों की पेंटिंग के फोटो खींचे और उनके बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की. विदेशी नागरिकों को सबसे ज्यादा मेवाड़ की फड़ कला और म्यूरल आर्ट भी प्रभावित कर रही है. केंद्र की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि मुंबई की जहांगीर आर्ट गैलरी में 3 अप्रैल तक प्रदर्शनी प्रदर्शित की जाएगी. प्रदर्शनी का समय सुबह 11 बजे से लेकर शाम को 7 बजे तक रहेगा. प्रदर्शनी में प्रवेश निशुल्क रहेगा.

जहांगीर आर्ट गैलरी में WZCC की कला प्रदर्शनी

पढ़ें :उदयपुर में 6 राज्यों के लोक गीतों से गूंजा शिल्प का आंगन, देखें Video

छोटे बच्चे भी स्वतंत्रता सेनानियों की पेंटिंग से ले रहे हैं प्रेरणा : मुंबई के स्थानीय छोटे बच्चे अपने परिवार के साथ स्वतंत्रा सेनानियों की पेंटिंग को देखने आए. बच्चों ने अपने अभिभावकों से उनके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली. साथ में ही बच्चों ने खेल खेल में स्वतंत्रता सेनानियों को पहचानने का कंपटीशन भी किया. पश्चिम क्षेत्र क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की निदेशक किरण सोनी गुप्ता से भी बच्चों ने लंबे समय तक संवाद किया. बच्चों ने निदेशक से आर्ट गैलरी में प्रदर्शनी कैसे लगाई जाती है, इसके बारे में कई जानकारी प्राप्त की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details