उदयपुर. कहते हैं कुछ कर गुजरने के हौसले अगर बुलंद हो तो हर मंजिल को हासिल किया जा सकता है. ऐसे ही पर्यावण संरक्षण के लिए दो युवाओं ने एक अभियान शुरू किया है. जागरुकता अभियान के तहत दोनों युवा 12 हजार किमी तय करके उदयपुर पहुंचे हैं.
पर्यावरण संरक्षण और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यात्रा पर निकले बेंगलुरु के धनुष और उनके साथी शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे. उदयपुर पहुंचने पर रोटरी क्लब की ओर से एक प्रतीक चिन्ह देते हुए ऊपरना ओढ़ाकर उनका सम्मान किया गया. धनुष ने बताया कि कुल 25 हजार किलोमीटर का टारगेट है. जिनमें से 12 हजार किलोमीटर उदयपुर पहुंचने पर पूरे किए हैं. वे अब तक 17 प्रदेशों से गुजर चुके हैं. सभी जगह मिलने वाले लोगों से एक ही अपील कर रहे हैं कि जिस घर में मोटरसाइकिल या कार है, उस घर में एक साइकिल जरूर हो.