राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

25 हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकले बेंगलुरु के धनुष और उनके साथी, उदयपुर में स्वागत - rajasthan news

पर्यावरण संरक्षण को लेकर बेंगलुरु से दो युवा साइकिल पर 12 हजार किमी तय करके उदयपुर पहुंचे हैं. जहां रोटरी क्लब ने दोनों का स्वागत किया है.

rajasthan news, udaipur news
बेंगलुरु से दो युवा साइकिल पर उदयपुर पहुंचे

By

Published : Nov 12, 2021, 3:40 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 3:58 PM IST

उदयपुर. कहते हैं कुछ कर गुजरने के हौसले अगर बुलंद हो तो हर मंजिल को हासिल किया जा सकता है. ऐसे ही पर्यावण संरक्षण के लिए दो युवाओं ने एक अभियान शुरू किया है. जागरुकता अभियान के तहत दोनों युवा 12 हजार किमी तय करके उदयपुर पहुंचे हैं.

पर्यावरण संरक्षण और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यात्रा पर निकले बेंगलुरु के धनुष और उनके साथी शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे. उदयपुर पहुंचने पर रोटरी क्लब की ओर से एक प्रतीक चिन्ह देते हुए ऊपरना ओढ़ाकर उनका सम्मान किया गया. धनुष ने बताया कि कुल 25 हजार किलोमीटर का टारगेट है. जिनमें से 12 हजार किलोमीटर उदयपुर पहुंचने पर पूरे किए हैं. वे अब तक 17 प्रदेशों से गुजर चुके हैं. सभी जगह मिलने वाले लोगों से एक ही अपील कर रहे हैं कि जिस घर में मोटरसाइकिल या कार है, उस घर में एक साइकिल जरूर हो.

बेंगलुरु से दो युवा साइकिल पर उदयपुर पहुंचे

यह भी पढ़ें.'आजादी एक भीख' बोल फंसी Padma Shri Kangana Ranaut, जोधपुर में दर्ज हुई रिपोर्ट

दोनों युवा अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील कर रहे हैं. पर्यावरण का संरक्षण हो और जलवायु परिवर्तन दुष्प्रभावों से बचा जा सके. वहीं रोटरी क्लब की सुषमा कुमावत ने बताया कि उदयपुर पहुंचने पर दोनों साइकल यात्रियों का स्वागत करते हुए खुद भी अच्छा महसूस कर रही हैं क्योंकि यह एक ऐसा संदेश है, जो न सिर्फ प्रदेश को प्रदूषण मुक्त रखने में सहायक है बल्कि आम जीवन में भी स्वास्थ्य के प्रति लाभदायक साबित हो सकता है.

Last Updated : Nov 12, 2021, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details