उदयपुर. जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. ऐसे में पूरी दुकान आग की चपेट में आ गई. दुकान बीच बाजार में होने के कारण आग लगने से हड़कंप मच गया. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया था.
दरअसल पूरा मामला उदयपुर के गोगुंदा थाना इलाके का बताया जा रहा है. जहां दुकान के गोदाम के पीछे शॉर्ट सर्किट होने के कारण अचानक आग लग गई. भीषण आग के कारण गोदाम में रखा करीब 25 लाख रूपए माल जलकर खाक हो गया. जैसे ही आग लगी स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के काफी प्रयास किए, लेकिन हवा की वजह से आज लगातार फैलती गई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने दो टैंकर पानी से आग बुझाने का प्रयास किया. इसके बाद फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची. जिन्होंने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया.