उदयपुर. जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के जंगलों में एक बार फिर से आग लग गई, देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रुप ले लिया. जानकारी के अनुसार गोगुंदा थाना क्षेत्र के वणी गांव के जंगलों में भीषण आग लग गई और धीरे-धीरे आग की लपटें फैलने लगी. वहीं करीब 2 किलोमीटर तक आग की लपटें उठती हुई दिखाई दी.
बता दें कि आग लगने की सूचना पर वणी और उसके आसपास के ग्रामीण आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे. वहीं ग्रामीणों ने आग बुझाने को लेकर कई जतन किए लेकिन, तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया.