उदयपुर. बेकरिया थाना क्षेत्र में उदयपुर फोरलेन के बीच गुजरात-उदयपुर हाईवे पर मंगलवार को पिकअप और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर (Pickup hit bike in Udaipur) हुई. इसमें पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
Road accident in Udaipur: पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर...पिता-पुत्र की मौत, एक महिला घायल - Father son died in road accident in Udaipur
उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो (Father son died in road accident in Udaipur) गई. मंगलवार को हुए इस हादसे में एक अन्य महिला भी घायल हो गई. इसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जिस वाहन से बाइक की टक्कर हुई, उसका चालक फरार है.
प्रत्यक्षदर्शी से मिली जानकारी के अनुसार, बाइक पर तीन लोग जा रहे थे. इस दौरान आई पिकअप ने बाइक को चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य महिला गंभीर घायल हो गई. हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची. 108 एंबुलेंस की मदद से घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को सीएससी मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. पुलिस फरार पिकअप चालक की तलाश करने में जुटी हुई है.
पढ़ें:Road Accident in Dungarpur: मातम में बदली खुशियां, शादी से पहले चचेरे भाइयों की मौत