उदयपुर.जिले के कोटड़ा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. थाना क्षेत्र के मामेर मेडी गांव में रविवार रात को बहू के कमरे में उसके प्रेमी को पकड़ने गए ससुर लाला डाबी पर प्रेमी प्रकाश ने फेंट से हमला कर दिया. इससे लाला की मौके पर ही मौत हो (Father in law killed by daughter in law lover) गई.
गोगुंदा इलाके में बहू के कमरे में किसी अन्य व्यक्ति के होने की आशंका को लेकर सास-ससुर ने जैसे ही बहू का कमरा खुलवाया, तो कमरे के अंदर उसका प्रेमी बैठा हुआ था. इस दौरान ससुर ने युवक को पकड़ लिया, लेकिन प्रेमी ने महिला के ससुर पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. कोटड़ा थानाधिकारी रामसिंह चूंडावत ने बताया कि हत्या का आरोपी प्रकाश फरार हो गया. मृतक लाला डाबी व उसकी पत्नी बरामदे में सो रहे थे. पास के कमरे में बहू सोई हुई थी, जिससे मिलने प्रकाश आया था.