राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Electrocution in Udaipur : करंट लगने से पिता-पुत्री की मौत, मां की हालत गंभीर - ETV Bharat Rajasthan news

उदयपुर में करंट लगने से पिता-पुत्री की मौत हो गई, जबकि मां की हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Father daughter dies of electrocution in Udaipur
Father daughter dies of electrocution in Udaipur

By

Published : Apr 22, 2023, 3:15 PM IST

उदयपुर.जिले के कोटड़ा थाना क्षेत्र में करंट लगने से शुक्रवार रात को एक पिता-पुत्री की मौत हो गई, जबकि एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. यह घटना उदयपुर के कोटड़ा इलाके के सड़ा गांव की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

कोटड़ा थानाधिकारी राम सिंह ने बताया कि करंट लगने से पिता-पुत्री की मृत्यु की सूचना मिली थी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को घर में पिता, पुत्री और मां काम कर रहे थे. इसी दौरान बेटी किसी विद्युत उपकरण को बंद करने के लिए गई, तभी अचानक उपकरण में करंट दौड़ गया. ऐसे में बेटी को बचाने के लिए पिता भी आगे आया और दोनों विद्युत की चपेट में आ गए. बेटी और पति को देख मां भी दौड़ी, चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने विद्युत उपकरण बंद किया.

पढ़ें. बानसूर में करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों ने ढाई घंटे तक लगाया जाम

इसके बाद तीनों को लेकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने पिता-पुत्री को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. थाना अधिकारी ने बताया कि शवों के पोस्टमार्टम के बाद कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में स्थानीय लोगों का आरोप है कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है. साथ ही इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद विद्युत विभाग का कर्मचारी अब तक मौके पर नहीं पहुंचा है. पुलिस ने इस मामले पर जांच की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details