उदयपुर. जिले के वल्लभनगर विधानसभा के नवानिया गांव में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में मंगलवार को किसान मेले का आयोजन किया गया. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित जल शक्ति अभियान के अंतर्गत किसान मेले का उद्घाटन वल्लभनगर विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत ने किया.
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह राठौड़ ने अध्यक्षता की किसान मेले में लगाई गई प्रदर्शनी का विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत ने अवलोकन करते हुए अधिकारियों से जानकारी ली तो वहीं कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण कर प्रकृति को बचाने का आह्वान किया. कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान जलसंधारण विभाग के आला अधिकारियों ने किसानों को जल संचयन के बारे में जानकारी दी और अलग-अलग तकनीक से खेतों की सिंचाई के बारे में बताया.