राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर: 19 दिसंबर से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी होंगे शामिल - राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

उदयपुर में जाने-माने भागवत कथा वाचक मोहन लाल व्यास द्वारा भागवत कथा का पाठ किया जाएगा. इस कथा को उदयपुर के मूंदड़ा परिवार की ओर से करवाया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी इस कथा में शामिल होने के लिए खास जयपुर से उदयपुर आ रहे हैं.

श्रीमद् भागवत कथा ,udaipur news,  भागवत कथा मूंदड़ा परिवार, भागवत कथा में सतीश पुनिया, कथावाचक मोहनलाल व्यास, उदयपुर न्यूज
उदयपुर के मूंदड़ा परिवार की ओर से भागवत कथा का आयोजन

By

Published : Dec 19, 2019, 9:32 AM IST

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में जाने-माने भागवत कथा वाचक मोहनलाल व्यास द्वारा भागवत कथा का पाठ किया जाएगा. उदयपुर के मूंदड़ा परिवार की ओर से शहर के साहिब भाग में इस कथा का आयोजन करवाया जा रहा है. गुरुवार को इस कथा के उद्घाटन के मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी शामिल होंगे.

उदयपुर के मूंदड़ा परिवार की ओर से भागवत कथा का आयोजन
यह भी पढ़ें : कोटाः बस संचालकों के खिलाफ ABVP का प्रदर्शन, कथित तौर पर गलत व्यवहार का आरोप

उदयपुर में आगामी 7 दिनों तक एक आध्यात्मिक वातावरण बनने वाला है. उदयपुर के मूंदड़ा परिवार की ओर से शहर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. इस कथा का वाचन नापासर बीकानेर के महाराज मोहनलाल व्यास के द्वारा किया जाएगा. कथा की जानकारी देते हुए मूंदड़ा परिवार ने बताया, कि सुभाष नगर स्थित साहेब वाटिका में भागवत कथा होगी और ये गुरुवार से प्रारंभ होगी. इसमें दोपहर 12:15 बजे से करीब 300 महिलाएं सुभाष नगर स्थित बटेश्वर महादेव मंदिर स्थल पहुंचेंगी.

इसके बाद इसका शुभारंभ किया जायेगा. वहीं श्रीमद् भागवत कथा के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियां बनाई गई हैं, जो व्यवस्थाओं का संचालन करेंगी. आपको बता दें, कि इस भागवत कथा में उदयपुर के साथ ही आसपास के कई जिलों के लोग भी शामिल होंगे, साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी इस कथा में शामिल होने के लिए खास जयपुर से उदयपुर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details