राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर: शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित, 3 दिवसीय गांधी जयंती कार्यक्रम का हुआ समापन - राजस्थान

गुरूवार को उदयपुर में भी गांधी जीवन दर्शन समिति के बैनर तले तीन दिवसीय कार्यक्रमों का समापन समारोह रखा गया जिसमें शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया तो वहीं आदिवासी कल्याण को लेकर महात्मा गांधी के विचारों को भी सभी के सामने रखा गया.

शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

By

Published : Jun 27, 2019, 4:39 PM IST

उदयपुर. देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरूवार को उदयपुर में भी गांधी जीवन दर्शन समिति के बैनर तले तीन दिवसीय कार्यक्रमों का समापन समारोह रखा गया जिसमें राजनेताओं के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंच वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया.

शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

गुरूवार को उदयपुर में भी आदिवासी उत्थान पर संगोष्ठी और तीन दिवसीय गांधी जयंती कार्यक्रम का समापन समारोह रखा गया. इस कार्यक्रम में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया तो वहीं आदिवासी कल्याण को लेकर महात्मा गांधी के विचारों को भी सभी के सामने रखा गया. कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा गायन भी हुआ तो वहीं उदयपुर के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही राजनेताओं ने एक मंच पर आकर महात्मा गांधी के सिद्धांतों को जीवन में उतारने का आह्वान किया.

कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश भर में चलाए गए गांधी जयंती समारोह का गुरूवार को उदयपुर में समापन हुआ. 3 दिन तक गांधी जीवन दर्शन समिति के बैनर तले उदयपुर में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसका समापन गुरूवार को उदयपुर कलेक्टर आनंदी और पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details