उदयपुर. राजस्थान की उदयपुर पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फर्जी उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया है. दरअसल उदयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. उदयपुर पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उदयपुर शहर में एक व्यक्ति फर्जी पुलिस उप निरीक्षक बनकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है. जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई. नवगठित टीम फर्जी पुलिस अधिकारी की तलाश में जुट गई. टीम को उदयपुर के देबारी इलाके में उप निरीक्षक की वर्दी पहने एक शख्स घूमता हुआ दिखा.
पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा : सूचना पर थाना प्रतापनगर से हिमांशु सिंह थानाधिकारी, सुनील बिशनोई की टीम की ओर से तलाश शुरू की गई. तभी देबारी से ढीकली जाने वाली रोड़ पर एक कार आर जे 27 सीएच 3865 में एक व्यक्ति पुलिस उप निरीक्षक की वर्दी में बैठा मिला. पुलिस ने कार को रुकवाया और पुलिस की वर्दी में बैठे व्यक्ति से पूछताछ की. पुलिस की वर्दी में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम देवराज सिंह उर्फ देवेन्द्र सांखला और अपने पिता का नाम प्रेम सिंह सांखला बताया. शुरूआत में आरोपी ने पुलिस की टीम को धमकाने की कोशिश की. परंतु टीम ने उनकी धमकी को नजरअंदाज करते हुए अपनी पूछताछ जारी रखी. पुलिस की सख्ती के बाद आरोपी की पोल खुल गई.