राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

State Budget 2023: राज्य बजट से होटल व्यवसायियों को उम्मीद, टूरिज्म इंडस्ट्री का दर्जा देने के बाद भी नाखुश व्यवसायी - Tourism policy in Rajasthan

गहलोत सरकार के अंतिम बजट से होटल व्यवसायियों को खासी उम्मीदें हैं. हालांकि इनका यह भी कहना है कि प्रदेश में टूरिज्म को इंडस्ट्री का दर्जा देने के बावजूद इसका लाभ छोटे व्यवसायियों को नहीं मिल पाया है.

expectations of hoteliers from state budget 2023
राज्य बजट से होटल व्यवसायियों को उम्मीद, टूरिज्म इंडस्ट्री का दर्जा देने के बाद भी नाखुश व्यवसायी

By

Published : Feb 1, 2023, 7:08 PM IST

Updated : Feb 1, 2023, 11:04 PM IST

होटल व्यवसायियों को राज्य बजट से उम्मीदें...

उदयपुर.प्रदेश की गहलोत सरकार का अंतिम बजट 10 फरवरी को आने वाला है. इस बजट को लेकर पर्यटन क्षेत्र से जुड़े होटल व्यवसायियों को भी खासी उम्मीद है. क्योंकि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने पिछले बजट में टूरिज्म को इंडस्ट्री का दर्जा दिया था. इस बार के बजट में होटल व्यवसाई क्या उम्मीद रखते हैं. इसे लेकर ईटीवी भारत ने उदयपुर के होटल कारोबारियों से बातचीत की.

गहलोत के बजट पिटारे से उम्मीद: उदयपुर होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि पर्यटन राजस्थान का महत्वपूर्ण केंद्र है. राज्य की गहलोत सरकार के अंतिम बजट से पर्यटन के साथ होटल व्यवसाय को विशेष उम्मीद है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले बजट में टूरिज्म क्षेत्र को इंडस्ट्री का दर्जा दिया था, लेकिन इसके लागू होने के बाद भी इसका लाभ पूरी तरह से अभी तक नहीं मिला है.

पढ़ें:Union Budget 2023 : सीएम गहलोत ने बजट को बताया गरीब विरोधी, कहा- राजस्थान से हुआ सौतेला व्यवहार

इस नियम के तहत 20 कमरे से अधिक वाली होटल को जोड़ दिया गया. लेकिन जिन होटल में 5 से 7 या 10 कमरे हैं. उन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा है. टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार को अलग से बजट का आवंटन करना चाहिए. इसके साथ ही इस बजट को प्रदेश में नए टूरिस्ट केंद्र बनाने में खर्च किया जाए. झीलों की नगरी उदयपुर में जहां देश-दुनिया से लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं. ऐसे में नाइट टूरिज्म भी शुरू किया जाना चाहिए.

पढ़ें:Rajasthan Budget 2023: सीएम का बजट पूर्व संवाद बैठक, जानें व्यापारिक संगठनों की क्या हैं उम्मीदें

होटल व्यवसायी विकास जैन ने बताया कि गहलोत सरकार जो टूरिज्म पॉलिसी लेकर आई थी. उसका फायदा छोटी होटल के व्यापारियों को अभी तक नहीं मिला है. होटल व्यवसायी उषा शर्मा ने बताया कि टूरिज्म इंडस्ट्री का दर्जा मिलने के बाद भी होटल व्यवसायियों को पूरी तरह से फायदा नहीं मिल पाया. ऐसे में इसका लाभ मिल सके इसके लिए पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए कई अन्य चीजें भी लागू करनी चाहिए. उदयपुर के लिए एडवेंचर टूरिस्ट और नाइटलाइफ टूरिज्म की मांग है. इसके साथ ही रेस्टोरेंट्स और टूरिस्ट प्लेस को देर रात तक खोले जाने की अनुमति मिलनी चाहिए. टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ट्रेनों की कनेक्टिविटी भी और अधिक की जानी चाहिए.

Last Updated : Feb 1, 2023, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details