उदयपुर.प्रदेश में जारी सियासत के बीच सरकार के आपदा मंत्री गोविंद मेघवाल गुरुवार को एक दिवसीय दौरे (Exclusive Interview with Govind Meghwal) पर उदयपुर पहुंचे. इस दौरान सर्किट हाउस में ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने प्रदेश के तत्कालीन मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे को लेकर भाजपा नेताओं के सीपी जोशी से मिलने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
गोविंद मेघवाल ने कहा कि हमारे इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के पास हैं. ऐसे में उन्हें ही इन इस्तीफे को लेकर निर्णय लेना है. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि यह हमारी पार्टी का आंतरिक मामला है, भाजपा जबरदस्ती मुद्दा बना रही है. राजस्थान में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत निर्विवाद मुख्यमंत्री रहेंगे. आने वाले समय में राजस्थान सरकार अच्छा बजट पेश करेगी.
पढ़ें. CM के निर्देशों के बाद एक्टिव हुए नेता, गोविंद मेघवाल ने बीकानेर, तो जयपुर में महापौर ने चखा इंदिरा रसोई का खाना
उन्होंने कहा कि राजस्थान में 2023 में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी. ऐसे में कांग्रेस (Govind Meghwal on 2023 Election) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएंगे. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार का भी सिलसिलेवार तरीके से जमकर हमले किए. मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर मेघवाल ने कहा कि उन्हें राजनीति का अनुभव है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी को उनके अनुभव का बहुत ज्यादा फायदा होगा.
गोविंद मेघवाल से खास बातचीत... उन्होंने कहा कि जिस दौर में महंगाई अपनी चरम सीमा पर है, भ्रष्टाचार के लगातार (Govind Meghwal on New Congress President ) मामले सामने आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी नफरत बांटने का काम कर रही है. धर्म के आधार पर राजनीति की जा रही है. मंत्री ने आरएसएस पर हमला करते हुए कहा कि यह लोग संविधान को जलाने का काम कर रहे हैं. ऐसे दौर में कांग्रेस पार्टी को एक अनुभवी राष्ट्रीय अध्यक्ष मिले हैं. कांग्रेस पार्टी में प्रजातांत्रिक तरीके से राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हुआ है.
पढ़ें. गोविंद मेघवाल के बयान पर दीया कुमारी ने उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात
वसुंधरा पर प्रतिक्रिया :उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा के 9 मुख्यमंत्री के दावेदार (Govind Meghwal on Vasundhara Raje) घूम रहे हैं. इस दौरान मेघवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर कहा कि जिस तरह पूर्व मुख्यमंत्री का बीकानेर में दौरा हुआ. इसके बाद उनकी आम सभा पर भाजपा ने प्रतिबंध लगा दिया. इतना ही नहीं, बीकानेर में तो भाजपा के पुराने नेता पार्टी में फिर आना चाहते थे, लेकिन उन्हें आने नहीं दिया गया.
भाजपा धर्म के नाम पर लड़ाने का काम कर रही है :केंद्र की मोदी सरकार हिंदू और मुस्लिम के नाम पर देश में नफरत बांटने का काम कर रही है. ऐसे में पार्टी के खिलाफ जो भी विरोध में बोलता है, उसे जेल में भेज दिया जाता है. मोदी और अमित शाह पूरे भारत में तानाशाह बन गए हैं. आने वाले 2024 के चुनाव में इनका सूपड़ा साफ होगा.