राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 25 लाख की अवैध शराब बरामद...4 गिरफ्तार

उदयपुर में आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगहों से (Illegal Liquor confiscated in Udaipur) करीब 25 लाख का अवैध शराब जब्त किया है. वहीं चार को गिरफ्तार किया गया है.

Illegal Liquor confiscated in Udaipur
Illegal Liquor confiscated in Udaipur

By

Published : Oct 19, 2022, 10:16 PM IST

उदयपुर.जिले में बुधवार को आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई (Excise department Action) करते हुए लाखों का अवैध शराब जब्त किया है. प्रदेश भर में अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष निरोधक अभियान के तहत बुधवार को विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग वाहनों से लगभग 25 लाख की अवैध शराब बरामद की गई. वहीं चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

सहायक आबकारी अधिकारी अजय जैन ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खेरवाड़ा टोल नाके (Illegal Liquor confiscated in Udaipur) के पास एक पिकअप से 134 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई. मौके से वाहन चालक मुकेश पुत्र जैसा राम जाट निवासी सीकर एवं सह चालक नितेश पुत्र मक्खन लाल सैनी निवासी झुंझुनू को गिरफ्तार किया गया. इन्होंने उक्त शराब फर्जी बिल्टी के सहारे लोहार्गल से डूंगरपुर ले जाया जाना बताया.

पढ़ें. भीलवाड़ा से 11 लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार

वहीं विभाग की नाकेबंदी के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर बंजरिया मोड पर एक आयशर ट्रक सब्जी भरने वाले प्लास्टिक केरेट के नीचे रखी 400 कार्टन अवैध शराब बरामद की गई. मौके से वाहन चालक प्रकाश पुत्र गोवर्धन रेबारी निवासी उदयपुर को गिरफ्तार किया गया. नाकाबंदी के एक अन्य प्रकरण में खेरवाड़ा के निकट एक होटल के पास कार से 101 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई. वहीं चालक कुलदीप पुत्र बहादुर सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details