उदयपुर.लोकसभा सीट पर 9 प्रत्याशी इस बार चुनावी रण में थे. अब मतगणना के बाद इन सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है. उदयपुर में इन सभी ईवीएम को आर्ट्स कॉलेज में रखा गया है. जहां ईवीएम की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा लगाई गई है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के तहत 23 मई को शहर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के आर्ट्स कॉलेज में मतगणना 81 टेबल पर होगी. यह काम सुबह 8 बजे शुरू होगा जिसमें उदयपुर लोकसभा सीट की आठों विधानसभा सीटों के लिए 81 टेबल अलग-अलग कमरों में लगेंगे. गोगुंदा, झाड़ोल, उदयपुर ग्रामीण, उदयपुर, सलूंबर, धरियावद और आसपुर विधानसभा की मतगणना के लिए प्रत्येक कमरे में 10 - 10 और खेरवाड़ा के लिए 11 टेबल लगेंगे. इससे पहले 17 मई को सुखाड़िया रंगमंच पर मतगणना करने वाले कर्मचारियों का प्रशिक्षण होगा.
त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच आर्ट्स कॉलेज में रखी ईवीएम मशीन - arts college
राजस्थान में लोकसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं. अब 23 मई को मतगणना होनी है. ऐसे में उदयपुर लोकसभा सीट पर मत पेटियों को शहर के आर्ट्स कॉलेज में त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच रखा गया है. वहीं ईवीएम मशीन के साथ किसी प्रकार की ऑनलाइन छेड़छाड़ ना हो सके इसी को ध्यान में रखते हुए इस पूरे क्षेत्र में जैमर लगा दिए गए हैं.
बता दें कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा इतनी चाक-चौबंद है कि वहां के आसपास सभी इलाकों में निर्वाचन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से जैमर लगा दिए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की कोई तकनीक ईवीएम को हैक ना कर पाए या फिर इस तरह का कोई आरोप निर्वाचन विभाग पर नहीं लगे. बता दें कि इन सभी चीजों के साथ ही प्रत्याशियों के लिए भी निर्वाचन विभाग ने पहल की है यह सभी प्रत्याशी आर्ट्स कॉलेज में जा के सभी मत बेटियों कक्ष की वीडियो फुटेज 24 घंटे देख सकते हैं अब देखना होगा निर्वाचन विभाग की यह पहल प्रत्याशी और आम मतदाताओं को कितनी पसंद आती है.