राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर अब तक 47 की हुई मौत - उदयपुर न्यूज

लेक सिटी उदयपुर में शनिवार को कोरोना वायरस से ग्रसित 28 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2,966 के आंकड़े पर पहुंच गई है. वहीं उदयपुर में अब तक कोरोना से 47 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

udaipur news rajasthan news
उदयपुर में कोरोना का कहर जारी

By

Published : Sep 5, 2020, 5:24 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 10:14 PM IST

उदयपुर.उदयपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को भी उदयपुर में कोरोना से ग्रसित 28 नए मरीज सामने आए. इसके बाद में उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,966 के आंकड़े पर पहुंच गई है. शनिवार को आए कोरोना वायरस के 65 मरीजों में से 8 कोरोना वायरस फाइटर थे, जबकि 9 ऐसे मरीज थे जो पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे. इसके साथ ही 11 नए स्थानों पर संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिन सभी को चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

उदयपुर में कोरोना का कहर जारी

इसके साथ ही संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है. वहीं उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित अब तक 47 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. बता दें की इनमें से अधिकतर ऐसे मरीज थे जिन्हें कोई और बीमारी थी, ऐसे में कोरोना वायरस इनकी इम्युनिटी पावर कम होने से इनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंःजनजातीय विद्यालय में अब होगी ऑनलाइन शिक्षा : राजेश्वर सिंह

लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मद्देनजर उदयपुर में चिकित्सा विभाग द्वारा अब रेंडम सैंपलिंग तो ली जा रही है साथ में ही उदयपुर में 20 स्थानों पर कोरोना वायरस जांच शिविर भी लगाए गए हैं. यहां पर सीएचसी पीएचसी में डॉक्टर को दिखाने के बाद आम आदमी भी अपनी कोरोना वायरस की जांच करवा सकता है.

Last Updated : Sep 5, 2020, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details