उदयपुर. बुधवार को अचानक देर रात लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. शहर के अलग-अलग स्थानों पर लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया. वहीं इस दौरान घबराकर कुछ लोग अपने घर से बाहर भी निकल आए. कई स्थानों पर लोगों को एकाएक महसूस हुआ कि भूकंप आया है आपको बता दें कि उदयपुर में रात 10:33 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि कुछ ही देर बाद लोग अपने घरों में से बाहर आ गए.
उदयपुर में लोगों ने महसूस किए भूकंप के झटके - tremors
उदयपुर सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों में बुधवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. उदयपुर में 3.6 रिएक्टर की तीव्रता से भूकंप आया. मावली, घासा, खेरवाड़ा सहित उदयपुर शहर में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए.
![उदयपुर में लोगों ने महसूस किए भूकंप के झटके](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3483023--thumbnail-3x2-gjkfyguf.jpg)
उदयपुर में महसूस किए भूकंप के झटके
उदयपुर में लोगों ने महसूस किए भूकंप के झटके
हालांकि चंद सेकेंड के बाद ही स्थिति सामान्य हो गई लेकिन लोगों में अभी दहशत का माहौल है. शहर के आयत, गोरधन विलास, दुर्गा नर्सरी, अशोक नगर सहित कई इलाकों और आस-पास के गांव में भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं अगर प्रदेश की बात करें तो सिरोही, आबू रोड, सुमेरपुर सहित कई इलाकों में भूकंप के झटके आने की सूचना है. आपको बता दें कि विश्व पर्यावरण दिवस पर इस प्रकार के भूकंप के झटके आना इस बात का भी संकेत है कि प्रकृति हमें चैता रही है कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाना अब बंद किया जाए.